IND vs ENG, 4th Test, Day 3, LIVE Updates: अश्विन ने इंग्लैंड को दिए बैक टू बैक झटके, मैच पर पकड़ बनाता भारत

 


IND vs ENG, 4th Test, Day 3, LIVE Updates: अश्विन ने इंग्लैंड को दिए बैक टू बैक झटके, मैच पर पकड़ बनाता भारत

India vs England, Ranchi Test: 5 टेस्ट मैचों की सीरीज में टीम इंडिया फिलहाल 2-1 से आगे हैं. लेकिन, रांची इंग्लैंड के लिए मौका बन सकता है सीरीज में बराबरी करने का, जहां फिलहाल वो हावी दिख रहा है. हालांकि, अभी काफी खेल इस टेस्ट मैच में बचा है इसलिए कुछ भी कहना जल्दीबाजी होगा.


भारत और इंग्लैंड के बीच रांची टेस्ट का आज तीसरा दिन है. पहले दो दिनों के खेल में इंग्लैंड फ्रंटफुट पर दिखा है. तीसरे दिन वो अ्पने कदम और भी मजबूती के साथ जमाने की कोशिश करेगा. इंग्लैंड ने पहली पारी में 353 रन बनाए थे. जवाब में भारत की पहली पारी जारी है. इससे पहले खेले 3 टेस्ट में भारत ने पिछले 2 जबकि इंग्लैंड ने हैदराबाद में खेला पहला टेस्ट जीता था.

IND vs ENG, 4th Test, Day 3: हर अपडेट्स यहां जानें

  1. बेन डकेट के बाद इंग्लैंड को दूसरा झटका ओली पोप के तौर पर लगा. पोप का विकेट भी अश्विन ने लिया.
  2. अश्विन ने बेन डकेट को आउट कर इंग्लैंड को दूसरी पारी में पहला झटका दे दिया है.
  3. ध्रुव जुरेल रांची टेस्ट की पहली पारी में शतक से 10 रन दूर रह गए. वो 90 रन बनाकर आउट हुए. इसी के साथ भारत की पहली पारी 307 रन पर सिमट गई. इंग्लैंड को पहली पारी में 46 रन की बढ़त मिली है.
  4. रांची टेस्ट में ध्रुव जुरेल अपने अर्धशतक को शतक का रंग देते दिख रहे हैं. लेकिन दूसरे छोर से भारतीय विकेटों का पतन भी जारी है. भारत ने आकाशदीप के तौर पर अपना 9वां विकेट गंवा दिया है.
  5. ध्रुव जुरेल टेस्ट में अपना पहला अर्धशतक जड़ दिया है. इसी के साथ इंग्लैंड की बढ़त भी 100 रन से कम की हो गई है.
  6. भारत को पहली पारी में 8वां झटका लग चुका है. रांची टेस्ट में भारत का ये 8वां विकेट कुलदीप यादव के तौर पर गिरा, जो 28 रन बनाकर आउट हुए.
  7. रांची टेस्ट में भारत का स्कोर 250 रन के पार पहुंच चुका है. ध्रुव जुरेल अपने अर्धशतक के करीब हैं. वहीं कुलदीप यादव उनका अच्छा साथ निभा रहे हैं.
  8. रांची टेस्ट में तीसरे दिन का खेल शुरू हो चुका है. भारत 7 विकेट पर 219 रन से आगे खेलने उतरा है. ध्रुव जुरेल और कुलदीप यादव की जोड़ी मैदान पर है.
  9. भारत का पूरा दारोमदार ध्रुव जुरेल और कुलदीप यादव की जोड़ी पर टिका है. अगर भारत को इंग्लैंड की 134 रन की बढ़त को कम करना है तो इन दोनों खिलाड़ियों को अपने करियर को यादगार बनाने वाली पारी खेलनी होगी.
  10. टीम इंडिया अपने दूसरे दिन के स्कोर 7 विकेट पर 219 रन से आगे खेलने उतरेगी. ध्रुव जुरेल और कुलदीप यादव क्रीज पर.

Post a Comment

0 Comments