Video: इंग्लैंड के फैंस भूले अपनी हदें, रांची टेस्ट में की ऐसी हरकत, देखकर आएगा गुस्सा



 रांची टेस्ट में इंग्लैंड फैंस की भड़काऊ हरकत भारत-इंग्लैंड के बीच रांची टेस्ट में बेहद रोमांचक एक्शन देखने को मिला है. दोनों ओर से गेंदबाजों ने कमाल किया है, जबकि कुछ बल्लेबाजों ने दमदार पारियां भी खेली हैं. इन सबके बीच टेस्ट मैच के दूसरे दिन इंग्लैंड के फैंस ने कुछ ऐसा किया है, जिसे

देखकर भारतीय फैंस को गुस्सा आ जाए. रांची में दूसरे दिन इंग्लैंड के ऑल आउट होने के बाद टीम इंडिया बैटिंग के लिए

उतरी लेकिन उसकी शुरुआत खराब रही और कप्तान रोहित शर्मा 2 रन बनाकर आउट हो गए. रोहित के आउट होते ही इंग्लैंड के खिलाड़ी और फैंस खुशी से झूम उठे और यहीं पर

इंग्लैंड के मशहूर फैन ग्रुप 'बाम आर्मी' से जुड़े फैंस ने भड़काने वाली हरकत कर दी. इधर रोहित शर्मा पवेलियन लौट रहे थे,

उधर बार्मी आर्मी से जुड़े फैंस स्टैंड में खड़े होकर हाथ हिलाते हुए 'बाय-बाय रोहित' नारेबाजी करने लगे, जिसका वीडियो भी 'एक्स' पर पोस्ट किया गया. मैच की बात करें तो दूसरे दिन इंग्लैंड की पहली पारी 353 रनों पर खत्म हुई. उसके

लिए जो रूट 122 रन बनाकर नॉट आउट रहे, जबकि ऑली रॉबिनसन ने भी 58 रनों की पारी खेली. वहीं इसके जवाब में रोहित के आउट होने के बावजूद यशस्वी जायसवाल ने एक

अच्छी पारी खेली लेकिन दूसरी ओर से विकेट गिरते रहे और 177 रन तक स्कोर 7 विकेट हो गया.








Post a Comment

0 Comments