कैंसर ने छीना जीवनसाथी, 49 की उम्र में की दूसरी शादी; जानिये- CJI चंद्रचूड़ के परिवार में कौन-कौन
CJI चंद्रचूड़ के जीवन में ऐसा भी वक्त आया, जिसे काटना बहुत मुश्किल था. मसलन- साल भर के अंदर पहली पत्नी का असमय निधन और पिता का देहांत.
चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ (CJI DY Chandrachud) की जिंदगी बहुत दिलचस्प और उतार-चढ़ाव भरी रही है. अर्थशास्त्र में करियर बनाने की तमन्ना रखने वाले CJI चंद्रचूड़ संयोगवश कानून के पेशे में आए. बतौर, एडवोकेट करियर शुरू किया. फिर जज की कुर्सी से होते हुए सर्वोच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश की कुर्सी तक पहुंचे. CJI के जीवन में ऐसा भी वक्त आया, जिसे काटना बहुत कठिन था. मसलन- साल भर के अंदर पहली पत्नी का असमय निधन और पिता का देहांत.
CJI चंद्रचूड़ की पहली पत्नी का नाम रश्मि था. कैंसर की वजह से साल 2007 में उनका निधन हो गया. सीजेआई डीवाई चंद्रचूड़ एक इंटरव्यू में बताते हैं कि जब उनकी पत्नी इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती हुईं तो देखभाल की पूरी जिम्मेदारी उन्हीं पर थी. वह अस्पताल से कोर्ट जाया करते थे और फिर कोर्ट का काम खत्म करके सीधे अस्पताल आया करते थे.
तमाम कोशिशों के बावजूद डॉक्टर, रश्मि को बचा नहीं सके. सीजेआई चंद्रचूड़ के लिए यह बहुत बड़ा झटका था. साल भर बाद, यानी 2008 में उन्हें एक और गहरा झटका लगा. उनके पिता और पूर्व चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया वाईवी चंद्रचूड़ का भी निधन हो गया.
चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ और उनकी पहली पत्नी रश्मि के दो बेटे हैं- अभिनव और चिंतन चंद्रचूड़. अभिनव बॉम्बे हाई कोर्ट में वकालत करते हैं और कई किताबें लिख चुके हैं. जबकि चिंतन भी कानून के पेशे में हैं और विदेश में रहते हैं.
CJI चंद्रचूड़ ने साल 2008 में कल्पना दास से दूसरी शादी की. वह भी कानून के पेशे में हैं और ब्रिटिश काउंसिल से लेकर तमाम फर्म के लिए काम कर चुकी हैं. द वीक को दिए एक इंटरव्यू में CJI बताते हैं कि कल्पना को खुद उन्होंने ही आगे से प्रपोज किया था. फिर दोनों ने साथ जीवन बिताने का फैसला लिया.
CJI चंद्रचूड़ कहते हैं कि मेरी और कल्पना की मुलाकात संयोगवश हुई थी. धीरे-धीरे हम एक दूसरे के करीब आए. एक दिन मैंने उनसे पूछा कि ‘क्या मुझसे शादी करोगी?’ उन्होंने छूटते ही कहा- शादी? मैं? मेरी बात सुनकर वह चौंक गई थीं, क्योंकि इससे पहले शादी के बारे में गंभीरता से सोचा नहीं था और न तो उन्हें इसकी उम्मीद थी. बहरहाल वो राजी हो गईं.
जस्टिस चंद्रचूड़ जब इलाहाबाद हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस बने तब उन्होंने दो बच्चियों को गोद लिया. दोनों स्पेशल चाइल्ड हैं. एक बेटी का नाम प्रियंका और दूसरी का माही है. CJI की एक बड़ी बहन भी हैं. वह भी लॉ प्रोफेशन में हैं और बॉम्बे यूनिवर्सिटी की टॉपर रही हैं. साल 1971 में शादी के बाद वह अमेरिका में सेटल हो गई हैं.
0 Comments