शोएब मलिक की टीम के 13 खिलाड़ी एक साथ बीमार, प्लेइंग इलेवन भी उतारनी मुश्किल, PSL 2024 में हैरान करने वाली घटना
पाकिस्तान सुपर लीग में कुछ ना कुछ ऐसा जरूर होता है जिसके बाद इस टूर्नामेंट पर सवाल उठते हैं. अब इस टूर्नामेंट से ये बड़ी खबर आई है कि कराची किंग्स की आधी से ज्यादा टीम बीमार हो गई है. कराची में इस टीम को क्वेटा ग्लैडिएटर्स के खिलाफ मैच खेलना है.
इन खिलाड़ियों को हुआ क्या?
कराची के बीमार पड़े सभी 13 खिलाड़ियों का पेट खराब हो गया है. वो सभी उल्टियां कर रहे हैं. पाकिस्तानी मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इस टीम के पास अब 11 फिट खिलाड़ी भी नहीं हैं. सिर्फ कराची किंग्स ही नहीं दूसरी टीमों के खिलाड़ी भी कराची में बीमार पडे़ हैं जिनमें साउथ अफ्रीका के स्पिनर तबरेज शम्सी भी शामिल हैं. तबरेज ने बताया कि वो अपना पिछला मैच बीमारी में खेले थे. ऐसा माना जा रहा है कि कराची में कोई वायरस है जिसकी वजह से खिलाड़ी बीमार पड़ रहे हैं.
कराची को खेलना है मैच
एक ओर जहां कराची के 13 खिलाड़ी एक साथ बीमार हो गए हैं, वहीं दूसरी ओर इस टीम को क्वेटा ग्लैडिएटर्स के खिलाफ गुरुवार को ही मुकाबला खेलना है. अब कराची की टीम कैसे 11 खिलाड़ियों को उतारेगी ये देखने वाली बात है. कराची किंग्स के खिलाड़ी तो बीमार हो ही गए हैं साथ ही उसकी टीम की परफॉर्मेंस भी खराब ही चल रही है.
कराची इस टूर्नामेंट में अबतक 4 में से 2 मैच गंवा चुकी है और वो अंक तालिका में पांचवें नंबर पर है. कराची की टीम ने अपना पहला मैच मुल्ता सुल्तांस से 55 रनों से गंवाया था. इसके बाद उसे पेशावर जाल्मी के खिलाफ 7 विकेट से जीत मिली. कराची अपना अगला मैच लाहौर कलंदर्स से 2 विकेट से जीती लेकिन अगले मैच में उसे इस्लामाबाद यूनाइटेड ने 7 विकेट से हरा दिया. अब क्वेटा ग्लैडिएटर्स के खिलाफ भी उसका जीतना मुश्किल लग रहा है.
0 Comments